Lockdown : SBI ने जनधन खातों से Free मिलने वाले 500 रु निकालने की Date fix की | वनइंडिया हिंदी

2020-04-06 964

State Bank of India (SBI) has prepared a schedule for withdrawal from Jan-Dhan accounts during the period of lockdown implemented due to Kovid-19. As part of efforts to reduce the cash crunch caused by the lockdown, the bank has prepared a schedule to avoid crowds outside banks and maintain social distance for withdrawals from accounts. Keep in mind that the first installment of Rs 500 has been added to the Jan Dhan accounts of women on Friday.

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने कोविड-19 के कारण लागू किए गए लॉकडाउन की अवधि के दौरान जन-धन खातों से निकासी के लिए शेड्यूल तैयार किया है। लॉकडाउन की वजह से पैदा हुई नकदी की किल्लत को कम करने के प्रयासों के तहत खातों से निकासी के लिए बैकों के बाहर भीड़ न लगे और सामाजिक दूरी बनाई रखी जा सके, इसके लिए बैंक ने शेड्यूल तैयार किया है। ध्यान रहे कि महिलाओं के जन-धन खातों में बीते शुक्रवार को 500 रुपये की पहली किस्त डाली जा चुकी है।

#Coronavirus #IndiaLockdown #SBI

Videos similaires